Tuesday , April 23 2024
Breaking News

महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, 4 की मौत, सीएम ने किया 5 लाख मुआवजा देने का एलान

Share this

मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे के मुंब्रा इलाके में आज (बुधवार) तड़के 3.40 बजे प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लग गई. इस आगजनी में आईसीयू में भर्ती 4 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आईसीयू में आठ मरीज एडमिट थे. दमकल और बचाव वाहन ने आग पर काबू पा लिया है. अन्य मरीजों को नजदीकी बिलाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाडिय़ां और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को सुरक्षित निकाला गया. आईसीयू में एडमिट मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.

अस्पताल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. विधायक और मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को एक लाख रुपए मुआवजा देना का एलान किया है.
 

Share this
Translate »