Sunday , April 21 2024
Breaking News

सेंसेक्स 53000 अंक का रिकॉर्ड बनाया, फिर वापिस लौटा, 14 अंक बढ़कर बंद

Share this

नई दिल्ली. आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. आज जहां सेंसेक्स करीब 14.25 अंक की तेजी के साथ 52588.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 26.30 अंक की तेजी के साथ 15772.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,363 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,027 शेयर तेजी के साथ और 1,208 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 128 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 27 पैसे की कमजोरी के साथ 74.36 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

आज दिन में सेंसेक्स ने 53000 अंक का स्तर पार करते हुए 53,057 अंक का स्तर भी छुआ. वहीं निफ्टी ने 15,901 अंक का ऊपरी स्तर छुआ. हालांकि यह दोनों इंडेक्स बाद में काफी नीचे बंद हुए.

निफ्टी के टॉप गेनर

– मारुति सुजुकी का शेयर करीब 366 रुपये की तेजी के साथ 7,265.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– यूपीएल का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 802.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– श्री सीमेंट का शेयर करीब 1014 रुपये की तेजी के साथ 29,239.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– विप्रो का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 556.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 1,007.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के टॉप लूजर

– एशियन पेंट्स का शेयर करीब 58 रुपये की गिरावट के साथ 3,010.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– बजाज फिनांस का शेयर करीब 99 रुपये की गिरावट के साथ 6,016.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– नेस्ले का शेयर करीब 213 रुपये की गिरावट के साथ 17,436.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– एचयूएल का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 2,490.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
– कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,757.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

Share this
Translate »