- मोगादिशु में हुए दोहरे कार बम विस्फोट
- मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई
मोगादिशु। बीती रात सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए दोहरे कार बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी। अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी गुट अल शबाब ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मोगादिशु में राष्ट्रपति आवास के समीप और एक होटल में कार बम विस्फोट में मारे गये लोगों की संख्या तकरीबन 45 हो चुकी है जबकि वहीं 36 अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा मेजर मोहम्मद अब्दुल्लाही ने बताया कि राष्ट्रपति आवास के बाहर हुए विस्फोट में सेना के एक अधिकारी और एक स्थानीय अधिकारी समेत 15 लोग मारे गए। मरने वालों में ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं। घटना में 36 लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। अल शबाब के प्रवक्ता अब्दियासिस अबु मुसाब ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने 35 सैनिकों को मार गिराया, हालांकि उनके पांच लड़ाके भी मारे गये हैं।