लखनऊ। अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे सदस्यों की सीटों पर राज्यसभा के चुनाव कराने के चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में खासी सियासी हलचल शुरू हो गई है। गौरतलब है कि राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को इलेक्शन होना है।
वहीं जिन 58 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से सबसे ज्यादा 10 सीटें यूपी की हैं। जिसके तहत खाली हो रही 10 सीटों में से 6 सीटें सपा, बसपा के पास दो सीट थीं, लेकिन मायावती के इस्तीफा देने के बाद से ही एक सीट खाली है और 1-1 सीटें कांग्रेस और बीजेपी के पास हैं। वहीं इसके नामांकन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। जानकारों के अनुसार भाजपा के लिए यह एक बेहद सुनहरा अवसर है क्योंकि इस मौके को बखूबी कैश कराकर वह राज्य सभा में अपना वर्चस्व बना सकती है।
यूपी के इन नेताओं की राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो रही हैः-
- दर्शन सिंह यादव-एसपी-यूपी-अप्रैल 2018
- जया बच्चन – एसपी -यूपी- अप्रैल 2018
- नरेशअग्रवाल -एसपी -यूपी- अप्रैल 2018
- चौधरी मुनव्वर सलीम- एसपी- यूपी- अप्रैल 2018
- किरणमय नंदा- यूपी- एसपी- अप्रैल 2018
- मुनकाद अली – बीएसपी-यूपी- अप्रैल 2018
- प्रमोद तिवारी- कांग्रेस यूपी- अप्रैल 2018
- आलोक तिवारी- एसपी- यूपी- अप्रैल 2018
- विनय कटियार -बीजेपी -अप्रैल 2018