लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारत समाचार चैनल के कार्यालय व एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के गोमतीनगर आवास पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई जारी रखी। वहीं जानकीपुरम के सहारा स्टेट में भाजपा विधायक अजय सिंह के यहां भी छापेमारी जारी रही। इस दौरान भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रही, लेकिन छापे के 40 घंटे के बाद भी आयकर अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी शनिवार तक चल सकती है।
यही नहीं बीते गुरुवार को अधिकारियों की जिन टीमों ने बृजेश मिश्र, ब्यूरो चीफ वीरेंद्र सिंह, विधायक अजय सिंह होटल कारोबारी गोरे भाटिया व मनीष भाटिया और करीबी संग्राम सिंह और दो अन्य लोगों के परिसरों पर शुक्रवार को जांच करते रहे। यानी 40 घंटे की जांच के बाद भी अधिकारियों को हटा करके दूसरे अफसरों को नहीं भेजा। जबकि सुरक्षा में गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बदल दिया गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में आयकर विभाग की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक कुछ खातों की भी डिटेल भी मिली है, जिनकी जांच सोमवार से शुरू की जाएगी।
आयकर विभाग ने भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्र के दो अन्य करीबियों पर शुक्रवार सर्वे की कार्रवाई किए जाने की चर्चा रही है। यह दोनों करीबी महानगर और कल्याणपुर क्षेत्र में रहते हैं जिनमें एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर शामिल है, जिनके परिसरों पर शुक्रवार सर्वे की कार्रवाई शुरू कराई गई है। सर्वे में गड़बड़ी मिलने पर उसे छापे में तब्दील कर सकते हैं।