लखनऊ. योगी सरकार का दूसरी बार कैबिनेट विस्तार हुआ है. 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली. सबसे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जितिन प्रसाद ने शपथ ली. जिन मंत्रियों ने शपथ ली, वे सभी राज्य मंत्री होंगे. नए मंत्रियों में 3 ओबीसी, दो दलित, एक एसटी और एक ब्राह्मण चेहरा हैं.
इन सात चेहरों ने ली शपथ
1. जितिन प्रसाद (ब्राह्मण)- सबसे पहले जितिन प्रसाद ने शपथ ली. तीन महीने पहले वह कांग्रेस से भाजपा में आए थे. कैबिनेट मंत्री बनेंगे. पहली बार वे 2004 में अपने गृह क्षेत्र शाहजहांपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे.
2. छत्रपाल गंगवार (कुर्मी) – ये बरेली के बहेड़ी से विधायक हैं. कुर्मी समाज से आते हैं. उम्र 65 साल है. रुहेलखंड क्षेत्र को कवर करेंगे.
3. पलटू राम (दलित)- तीसरे नंबर पर शपथ ली. ये बलरामपुर से आते हैं. 2017 में पहली बार जीते थे. दलित समुदाय से आते हैं.
4. संगीता बिंद (ओबीसी)- चौथे नंबर पर शपथ ली. पहली बार विधायक चुनी गई हैं. 42 साल उम्र हैं. पिछड़ी जाति से आती हैं. गाजीपुर सदर सीट से आती हैं. छात्र राजनीति भी की है.
5. संजीव कुमार (अनुसूचित जाति) – सोनभद्र के ओबरा सीट से विधायक हैं. ये अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. आदिवासी समुदाय से आते हैं.
6. दिनेश खटीक (एससी)- छठे नंबर पर शपथ ली. मेरठ के हस्तिनापुर सीट से विधायक हैं. खटीक (सोनकर) समाज से आते हैं. दलित समुदाय से आते हैं. पश्चिम यूपी से मंत्री बने हैं.
7. धर्मवीर प्रजापति (ओबीसी)- सबसे आखिर में शपथ ली. धर्मवीर प्रजापति हाथरस से आते हैं. विधान परिषद सदस्य हैं. 2021 में ही विधान परिषद में पहुंचे हैं. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.
इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 12.45 बजे गुजरात से लखनऊ राजभवन पहुंचीं. इसके बाद दोपहर 2 बजे एक हाई लेवल मीटिंग हुई. इसमें कैबिनेट विस्तार की अधिकारिक घोषणा की गई.