भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह को सीबीआई की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. बताया जा रहा है कि डीपी सिंह ने मेडिकल कांट्रैक्टर के बिल पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
भोपाल में ही शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु शर्मा रेस्टोरेंट के पास सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. सीबीआई इस मामले में और पड़ताल कर रही है. उनके घर और दफ्तर में भी सीबीआई जांच के लिए जा सकती है. बताया जा रहा है कि उपनिदेशक डीपी सिंह शनिवार दोपहर 2 बजे तक एम्स में ही थे. शनिवार को यहां सिर्फ आधे दिन का ही दफ्तर रहता है, इसलिए वह चले गए थे. मूलत: रीवा के रहने वाले डीपी सिंह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी हैं. वह पिछले साल नवंबर में एम्स में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं.