नई दिल्ली. हरियाणा की महिला रेसलर साक्षी मलिक ने एक के बाद एक कामयाबी से हर हिंदुस्तानी का सीना चौड़ा कर दिया है. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर पहचान कायम करने वाली साक्षी एक मिशन पर है और वो मिशन है देश के लिए एक के बाद एक मेडल लाना.
एशियन चैंपियनशिप में साक्षी मलिक ने 62 किलो वर्ग में कजाकिस्तान की महिला पहलवान को हरा कर कांस्य पदक पर कब्जा किया. आने वाले समय में साक्षी से उम्मीदें बढ़ गई है और इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरियाणा की ये बेटी दिन रात मेहनत कर रही है. एशियन चैंपियनशिप के बाद अब साक्षी की निगाहें टिकी है कॉमनवेल्थ गेम्स पर और उसके बाद उनका अगला टारगेट है. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड फतह करना.