लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार शाम छह बजे थम गया. इसके बाद अब यहां केवल घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति होगी. 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा.आगरा के जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा कि किसी भी बड़े कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. नौ विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
अर्धसैनिक बलों की कुल 129 कंपनियां तैनात की गई हैं. यातायात प्रतिबंध लागू हो गए हैं. आगरा जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक हैं, जहां 10 फरवरी को मतदान होना है. मतदान के लिए 3,911 बूथों के लिए बुधवार को पोलिंग ड्यूटी स्टाफ निकलेगा. नौ निर्वाचन क्षेत्रों में 34.61 लाख मतदाता और 107 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनके सहयोगी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
दूसरी तरफ, भाजपा के सभी दिग्गज अमित शाह, हेमा मालिनी से लेकर राज नाथ सिंह, जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश दिनेश शर्मा प्रचार करेंगे. कोविड -19 प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों के कारण, चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न हुई है. शीत लहर की स्थिति ने भी उम्मीदवारों के लिए चुनौतियों को और बढ़ा दिया है.
पहले चरण में यहां होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा.