गोरखपुर। सीएम योगी इंसेफेलाइटिस के खिलाफ और स्कूल चलो अभियान के मद्देनजर 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में मौजूद हैं । इस दौरान उन्होंने आज यहां जनता दरबार के तहत करीब 500 फरियादियों की समस्या सुनी। इसके साथ ही उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की गोखनाथ मंदिर में दिनचर्या आज पूरी तरह से परंपरागत रही। इसी के चलते वह पूजा अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और वहां मौजूद लगभग 500 फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि अपनी दिनचर्या के अनुरूप ही योगी आज भी सुबह साढे 5 बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को गए। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवैद्यनाथ के समाधिस्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवावतारी बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर यहां से ग्यारह बजे रवाना हो गए।