रामपुर। तमाम कवायद और जांच के बाद आज आखिरकार सपा के कद्दावर नेता आज़म खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आज़म पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है। ज्ञात हो कि इस सिलसिले में पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे दिया था।
गौरतलब है कि आज़म खान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे अब्दुल्ला को स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी बनाया था। बसपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान का आरोप है कि अब्दुल्ला ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। शपथ पत्र भी झूठा है उसके साथ जो पैन कार्ड लगा है वह भी गलत है।
वहीं जब इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि उनके आरोप सही है। अब्दुल्ला की उम्र पैन कार्ड में कम पाई गई। नवेद मियां ने इसी जांच को आधार बनाकर अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। इसलिए अब्दुल्ला और उनके पिता आजम के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।