Saturday , January 10 2026
Breaking News

भारत में लांच हुअा मिजू प्रो 7 स्मार्टफोन, कीमत 22,999 रुपए

Share this

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन मिजू प्रो 7 को लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे 22,999 रुपए कीमत के साथ पेश किया है. मिजू का यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा. मिजू प्रो 7 स्मार्टफोन की खासियत इसका डुअल स्क्रीन डिस्प्ले है जो कि इसके बैक पैनल में देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 1.9-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले (सेकेंडरी) है जिनकी पिक्सल डेनसिटी 307ppi है.

मिजू के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो (1920 x 1080  पिक्सल) रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करती है. ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P25 प्रोसेसर के साथ इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सिस्टम पर अधारित है.

कैमरे की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के शौंकीनो के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11.ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, डुअल सिम और USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा दी गई है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है.

Share this
Translate »