गोल्ड कोस्ट। भारत के लिए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में काफी अच्छी शुरुआत हुई है। जिसके तहत जहां वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने पहले 56 किलोग्राम में सिल्वर जीता वहीं मीरा चानू ने 48 किलो कैटेगरी में गोल्ड हासिल कर लिया।
ज्ञात हो कि इससे पहले वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 249 किग्रा वजन उठाया। वहीं मलेशिया के मोहम्मद एएच इजहार अहमद ने गोल्ड अपने नाम किया। श्रीलंका के चतुरंगा लकमल को कांस्य से संतोष करना पड़ा। स्नैच में (80kg, 84kg, 86kg) का भार उठाया।
वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में चानू ने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरी कोशिश में 107 किलोग्राम वजन उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया। 80 किलोग्राम भार उठाते ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रेकॉर्ड बना दिया। इसके बाद अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में उन्होंने 86 किलो उठाकर कॉमनवेल्थ के अपने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (85किलोग्राम) को पीछे छोड़ दिया।
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में दो पदक हासिल कर लिए हैं और अब इंडिया की नजर बैडमिंटन खिलाड़ी और मुक्केबाजों पर भी टिकी होंगी।