Thursday , April 25 2024
Breaking News

U-19 वर्ल्ड कपः गांगुली और सहवाग हुए खुश अपने युवा गेंदबाज़ों की रफ्तार को देख कर

Share this

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में हो रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को दो ऐसे गेंदबाज़ मिले हैं जो 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम मावी और राजस्थान के कमलेश नागरकोटी ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को आस्ट्रेलिया से 100 से रनों से जीत दिला दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सहवाग ने इन दोनों गेंदबाजों की ट्विटर अकाउंट के ज़रिए तारीफ की। गांगुली ने ट्वीट कर कहा कि विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई को इन पर ध्यान देना चाहिए और लिखा, ‘अंडर-19 विश्व कप में मावी और नागरकोटी जैसे तेज गेंदबाजों पर नजर रखें। दोनों न्यूजीलैंड में 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। शानदार।’
सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों खिलाड़ियों की स्पीड को दिखाया है और साथ ही में लिखा है कि ‘हमारे खिलाड़ियों की खतरनाक स्पीड। ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर बेहतरीन शुरुआत। जीत की भूख बरकरार रहे और हम इस लय को बनाए रखें।

 

Share this
Translate »