लखनऊ। गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी ही घटना में घायल बच्चे से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुचे और बच्चे का हाल चाल लेने के साथ ही उन्होंने परिजनों का ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
वहीं राजधानी के पुलिस कप्तान दीपक कुमार ने कहा है कि छात्रा ने सब्जी काटने वाले चाकू से छात्र पर हमला किया है. घायल छात्र के शरीर पर मिले बाल को जब्त कर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले को युवा न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी ही घटना कल राजधानी लखनऊ में त्रिवेणी नगर के ब्राइटलैंड स्कूल में पहली कक्षा के छात्र के साथ भी घटित हुई। जिसमें स्कूल के शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से हमला कर छात्र को घायल कर दिया गया था। जिसे लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर भरती कराया गया था।
वहीं दूसरी ओर, छात्रों के अभिभावक गुरुवार की सुबह ब्राइटलैंड स्कूल पहुंचे। घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए घायल छात्र के माता-पिता के साथ अन्य छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे। त्रिवेणी नगर के ब्राइटलैंड स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया।
मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। साथ ही कहा है कि मामले में अधिकारियों ने बताया कि छह वर्षीय रितिक की हालत अब खतरे से बाहर है।
घटना त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के शौचालय में बुधवार को घटी घटना के संबंध में रितिक के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा सूचित किया गया कि बेटा घायल है। उस पर किसी लड़की ने चाकू से हमला किया है। राजेश उच्च न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. घटना की सूचना मिलने पर अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया।
घटना के संबंध में स्कूल की निदेशक वीना व्यास ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के मद्देनजर सभी एहतियात बरत रहे हैं। हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं यह घातक गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ का नतीजा तो नहीं है।
उन्होंने कहा कि 70 सीसीटीवी कैमरे स्कूल में लगे हैं. फुटेज देखी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।घायल छात्र के फोटो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने आज स्कूल को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों ना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। सिंह ने बताया कि स्कूल ने हमारे कार्यालय को इस घटना की जानकारी नहीं दी. इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है।