नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने हाल ही में राजस्थान के अलवर में हुई एक व्यक्ति की पीट पीट कर कथित हत्या पर गंभीरता दिखाते हुए अब प्रदेश की वसुन्धरा राजे सरकार से जवाब-तलब करते हुए रिपोर्ट मांगी है।
इस बाबत जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार को इस घटना का विवरण, उसमें शामिल लोगों को दंडित करने के लिए की गई कार्रवाई तथा शांति बहाली के लिए उठाए गए कदम का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।
राज्य सरकार से यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है। पिछले शनिवार को अलवर के ललवांडी गांव में गाय तस्कर होने के संदेह में 28 वर्षीय रकबर खान को कुछ लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा था। राजस्थान पुलिस ने भी इस आरोप की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनायी है कि अलवर पुलिस ने गो तस्कर होने के संदेह में अकबर खान की बुरी तरह पिटाई होने के बाद उसे अस्पताल ले जाने में काफी देर कर दी थी।