नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी गठबंधन की कवायद को आज काफी हद तक झटका लगा है क्योंकि एक तरफ जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ तौर पर अपनी मांग रख डाली वहीं कर्नाटक में उनके ही सहयोग से सरकार बनाने वाले जेडीएस के नेता और मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने भी दो टूक कह दिया कि आगे का गठबंधन कांग्रेस के रवैये पर ही निर्भर करेगा।
गौरतलब है कि 2019 में होने वाले आम चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव की रणनीति में जुट गई हैं। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर गठबंधन को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वानी ने बड़ा संकेत दिया है।
दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से 2019 में होने वाले आम चुनाव (जनरल इलेक्शन) में कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि एजेंडा वहां है। चलिए देखते हैं कि कांग्रेस जेडीएस को कैसे ट्रीट करेगी।
ज्ञात हो कि बीते रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अध्यक्षता में पार्टी की सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमिटी) की पहली मीटिंग में 2019 के लिए रोडमैप पर चर्चा की। राहुल गांधी और कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने 2019 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों को एक साथ आने के लिए कहा है। साथ ही महागठबंधन की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए एक आना जरूरी है।