लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। । इस बैठक में जहां कुंभ मेले से जुड़े निर्माण का बजट पास कर दिया गया वहीं बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र के गांवों में प्रति परिवार 70 लीटर पेयजल प्रतिदिन देने का अहम फैसला भी लिया गया। इसके साथ ही पांच अन्य फैसलों पर मुहर लगी।
गौरतलब है कि इस बैठक में कुल सात अहम प्रस्ताव पास हुए
- 2019 में जो कुंभ मेला हो रहा है उससे जुड़े निर्माण का बजट पास । उसमें चार अखाडों को पक्के निर्माण के लिए 5.19 करोड़ दिए जाएंगे। पंच दास अखाड़ा, अग्नि पंच अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, व बाघम्बरी अखाड़ा में इससे काम होगा।
- प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल के लिए कांस्टेन्ट के चयन के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दी। प्रति परिवार 70 लीटर पेयजल प्रतिदिन देने का प्रावधान है। विन्ध्य क्षेत्र को भी लिया गया है , जहां भी जेई और एई की समस्या है इन्हें चिह्नित किया जाय एक करोड़ पचपन लाख की आबादी है ,अनुमानित लागत 14 लाख आठ सौ करोड़ खर्च होगा। इसके लिए डीपीआर बनाया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग यह कार्य करेगा।
- चिकित्सा शिक्षा के बजट का अनुमोदन किया गया। का 256.13 करोड़
- सैनिक स्कूल मैनपुरी 10 करोड़ की राशि मंजूर की गई
- एसपीजीआई में हिपिटोबीलेरिये लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट के भवन को तीसरी बार राशि बड़ाते हुए 61 करोड़ की गई। एक साल में पुरे करने होंगे काम।
- जिला अस्पताल मिर्जापुर के पास 10.27 एकड़ भूमि है। इसके अलावा सिंचाई विभाग की १० एकड़ ज़मीन चिकित्सा शिक्षा विभाग को दी जा रही है मेडिकल कालेज बनने के 232.9 करोड़ राशि खर्च होगी।
- उच्च न्ययालय के माध्यम से संशोधन के लिए आया था जिसे कर दिया गया न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में परिवर्तन किया गया है। पाठ्यक्रम में बदलाव को मंज़ूरी।