Monday , April 22 2024
Breaking News

शादी करने मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचे लड़के और लड़की पर किया भीड़ ने हमला

Share this

लखनऊ। प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में अब एक कथित मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जहां एक हिन्दू लड़की से कोर्ट में शादी करने आये एक युवक को भीड़ द्वारा जमकर पीटा गया हालांकि पुलिस द्वारा मामले में तेजी दिखाते हुए बिना कोई शिकायत के ही स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आगे की कारवाई जारी है।

गौरतलब है कि एक हिंदू लड़की से प्रेम विवाह करने के लिए गाजियाबाद कोर्ट पहुंचे एक मुस्लिम युवक की मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में ही पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार बताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को कहा, एक 25 वर्षीय मुस्लिम युवक को गाजियाबाद कोर्ट में भीड़ ने कथित रूप से पीटा था, जहां वो एक हिंदू महिला से शादी करने गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाला साहिल सोमवार दोपहर प्रीति सिंह के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में गया था, जहां भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। उस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने हमलावरों से उस युवक को बचाया।

हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने  दो युवकों विनोद और नवनीत सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले साहिल को इस हमले में मामूली चोटें आई हैं, जबकि यूपी के बिजनौर की रहने वाली युवती इस हमले से बेहद डरी हुई है। पुलिस ने लड़की और लड़के को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Share this
Translate »