नई दिल्ली। देश में जल्द ही सौ रूपये के पुराने नोटों की जगह नए नोट ले लेंगे क्योंकि जिस तरह से नये सौ के नोटों की छपाई तेजी से जारी है उससे ऐसा तय माना जा रहा है। इतना ही नही बताया जाता है कि फिलहाल तकरीबन बीस लाख नोट छपकर तैयार भी हो चुके हैं जिनको जल्द ही सौ के नए नोट की लॉचिंग कर चलन में ले आया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक नोट प्रेस देवास में सौ रुपए के नए नोट की छपाई युद्धस्तर पर की जा रही है। शुरुआत में दो मिलियन (20 लाख) नोट छापकर तैयार कर लिए गए हैं, हालांकि पहले सौ रुपए के नोट की विधिवत लांचिंग की जाएगी। फिर उसके बाद ही ये नोट एक- दो दिन में बाहर भेजे जाएंगे।
बताया जाता है कि फिलहाल छपकर तैयार सौ के नोटों को बैंगलुरू या जयपुर भेजा जाएगा। बीएनपी को करीब 300 मिलियन नोट छापने का लक्ष्य दिया गया है। वर्तमान में तीन मशीनों पर सौ रुपए के नोट की छपाई की जा रही है। साथ ही पांच सौ व दो सौ रुपए की छपाई जरूरत के आधार पर हो रही है।
ज्ञात हो कि सौ रुपए के नोट छापने के जिम्मेदारी के वल देवास बीएनपी को दी गई है। यहां 24 घंटे तीन मशीनों पर नोट की छपाई हो रही है। पहला कंसाइनमेंट रवाना होने के बाद हर तीसरे-चौथे दिन कंसाइनमेंट आरबीआई को भेजा जाएगा।