Wednesday , April 24 2024
Breaking News

सिंचाई मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा कर दिये समुचित दिशा-निर्देश

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज ओखला (गौतमबुद्धनगर) में सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहरो की सिल्ट एवं जलकुम्भी की सफाई करके किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खरीफ फसलों की सिंचाई में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही को प्रदेश सरकार सहन नहीं करेगी। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्यूबवेल के दोषों को दूर करके किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

श्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों की पटरियों एवं सिंचाई विभाग की जमीनों पर से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाये। उन्होंने कहा कि जहां भी विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तत्काल जिला प्रशासन से सहयोग लेकर उसे खाली करायें।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि सख्ती से एक अभियान चलाकर अविलम्ब विभाग की जमीनों पर से अतिक्रमण हटायें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी ढिलाई अथवा लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Share this
Translate »