लखनऊ। बाढ़ प्रभावित जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में एयर ड्रापिंग, एयर लिपिटिंग तथा एयर फोर्स का सहयोग लिये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रथम बार वायु सेना के साथ ओरियेन्टेशन बैठक का आयोजन राहत आयुक्त, श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया में स्थित हवाई पट्टी पर किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से बाढ़ की विभिषिका के समय प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाना, राहत सामग्री-भोजन पैकेट्स, पानी के पैकेट्स और दवा पहंुचाने हेतु आदि के संबंध में वायु सेना द्वारा माॅकड्रिल का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित अधिकारियों को एयर ड्रापिंग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों दी गयीं यथा-राहत सामग्री/फूड पैकेट्स का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए तथा पैकेट्स पर वस्तु का नाम, वजन आदि कापूर्ण विवरण अंकित किया जाना आवश्यक है।
राहत सामग्री/फूड पैकट्स हेलीकाॅप्टर से गिराते समय पैकेजिंग के फटने की सम्भावना हो सकती है जिससे नुकसान हो सकता है। अतः इन्हें बोरी/कपड़े के बैग के अन्दर तीन परतों में अच्छी तरह पैक करें, तथा पके हुए भोजन को अच्छे किस्म के सिंथेटिक बैग में तीन परतो वाली पैकेट में पैक करना चाहिए तथा पीने का पानी प्लास्टिक के बोतलों में ही आपूर्ति की जानी चाहिए। कम्बल, कपड़ों के पैकेट्स की भी अच्छी पैकिंग होनी चाहिए जिससे ड्रापिंग के समय कोई असुविधा नहो तथा एक्जेक्ट कोआॅर्डिनेशन उपलब्ध कराया जाय।
लापता व्यक्तियों की खोज एवं बचाव हेतु व्यक्तियों का पूर्ण विवरण जैसे-नाम, उम्र एवं पते की सूची भी तैयार की जानी चाहिए। बचाव कार्य के समय हेलीकाप्टर में उपस्थित व्यक्तियों की सूची तैयार की जानी चाहिए। बचाव कार्य के समय हेलीकाप्टर में उपस्थित व्यक्तियों की सूची तैयार की जायेगी।
राज्य सरकार कर एक प्रतिनिधि नाडल अधिकारी के रूप में हेलीपैड पर उपस्थित रहकर बचाव व राहत सामग्री वितरण का कार्य अपनी निगरानी में सम्पन्न कराएंगे तथा हेलीकाॅप्टर के ईंधन की व्यवस्था हेतु इण्डियन आयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को सूचित कर दिया जाये।
आपरेशन के दौरान हेलीपैड पर, फायर टंडर तथा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। स्थानीय भीड़ के नियंत्रण हेतु पुलिस की व्यवस्था की जाय तथा क्रू दल हेतु समुचित भोजन, पानी, आवास, परिवहन इत्यादि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए जिससे बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके।
बाढ़ के दौरान बचावएवं राहत कार्यों हेतु वाये सेना से सहयोग प्राप्त करने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को मध्य वायु कमान मुख्यालय, भारतीय वायु सेना बमरौली इलाहाबाद दूरभाष/फक्स नं0-0532-2580339, 25682811 अथवा विंग कमाण्डर श्री वी0 रावत (मो0 नं0 9435562828) से लिखित अनुरोध किया जाना आवश्यक है। इसकी एक प्रति राहत आयुक्त कार्यालय को ई-मेल तंींज/दपबण्पद पर उपलब्ध करायी जाय।
बैठक में जनपद लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी पलिया, धौरहरा, निघासन एवं संबंधित तहसीलों े तहसीलदार तथा जनपद पीलीभीत, सीतापुर बदायूं, शाहजहांपुर, बहराइच तथा कासगंज के अपर जिलाधिकारी और बहराइच की तहसील मोतीपुर के उपजिलाधिकारी, कासगंज की तहसील पटियाली के उपजिलाधिकारी तथा दुधवा नेशनल पार्क के डिप्ली डायरेटर एवं रेन्स आफफिसर्स के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है।