लखनऊ। पिछले काफी समय तक चिलचिलाती धूप और सड़ी गर्मी को झेल रहे उत्तर भारत के लोग बड़ी ही शिददत से आसमान को तक रहे और बारिश की बांट जोह रहे थे लेकिन अब-जब बारिश शुरू हुई तो वह भी एक तरह से कहर बनती जा रही है। जिसके चलते तकरीबन पूरे उत्तर भारत में हालात बिगड़ने की कगार पर हैं।
गौरतलब है कि उत्तर भारत में भारी बारिश के कहर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि पिछले दो दिनों में 33 लोगों की मौत बारिश की वजह से हुआ है।
राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश, बिजली और आंधी तूफान से उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो गई; आगरा में 6, मुजफ्फर नगर में 3, कासगंज में 3, मेरठ में 4, मैनपुरी में 4 और बरेली में 2 की मौत हो गई।
इसकेअलावा राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन ने बताया कि 26-27 जुलाई को भारी बारिश के कारण कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन, जौनपुर, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, बुलंदशहर और अमेठी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
भारी बारिश से राज्य की प्रमुख नदिंया गंगा, यमुना और घाघरा समेत कई नदियां उफान पर है। वारणासी के घाटों पर पानी भर गया है। इतना ही नहीं यहां के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।