लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बंगला विवाद में एक नई पेशकश रखते हुए कहा कि मेरे उस बंगले अर्थात घर में जो लोग कुदाल और फावड़ा लेकर गए थे अगर कोई उनका नाम बाताऐगा तो वो उसे 11 लाख का इनाम देंगे।
दरअसल अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र की जयंती पर लखनऊ पहुंचे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे घर में कुदाल और हथौड़ा लेकर गए थे। जो लोग हथौड़ा लेकर गए थे, उनका नाम उजागर होना चाहिए। हथौड़ा ले जाने वालों का नाम उजागर करने पर समाजवादी लोग 11 लाख रुपये का इनाम देंगे।
इसके साथ ही आज यहां उन्होंने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान बलिया से निकली साइकिल रैली का अखिलेश यादव ने स्वागत किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह भी हर महीने लंबी साइकिल यात्रा पर निकलेंगे।
इस दौरान बीजेपी पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह झूठ बोलते हैं। दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म पर बोल दिया कि 600 करोड़ लोगों ने हमे वोट दिया। हमें बीजेपी के खेल में नहीं उलझना। गोरखपुर, फूलपुर और कैराना की तरह बीजेपी को मात देनी है।