लखनऊ। देश और प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में बढ़ोत्तरी पर बेहद ही गंभीरता के साथ अपना पक्ष रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में हर किसी को महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है।
इतना ही नही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित ऐसे अपराधों पर मौन रहने वाले अपराध में प्रतिभागी होने के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ समाज के हर व्यक्ति को खड़ा होना चाहिए। समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि आज सभी के सहयोग से प्रदेश के अंदर कानून का राज स्थापित करने का काम सरकार कर रही है। इसके साथ ही हमने प्रदेश के अंदर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के कार्य को आगे बढ़ाने और विद्युत आपूर्ति की दुर्व्यवस्था को समाप्त कर एक समान विद्युत व्यवस्था को लागू किया।