लखनऊ। केरल में भारी बारिश और बाढ़ से उपजे हालातों ने पूरे राज्य के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। वहां के हालातों को देखते केन्द्र सरकार और तमाम राज्यों तथा सियासी दलों के लोगों ने हर संभव मदद शुरू कर दी है। इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश व बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ट्वीट किया है।
गौरतलब है कि अखिलेश ने लिखा है कि मेरा दिल केरल के लोगों के पास चला जाता है। मेरी पत्नी और मैंने केरल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए व्यक्तिगत दान करने का फैसला किया है। यदि आप भी उनकी मदद कर सकते हैं, तो अपना योगदान अवश्य दें। उन लोगों को याद रखें जो खो गए थे और केरलवासियों के लिए प्रार्थना करें जो लड़ना जारी रखें हैं।
ज्ञात हो कि केरल में इस समय बाढ़ की वजह से भीषण तबाही मची हुई है। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रूपए दक्षिण भारतीय राज्य को भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं 19,512 करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये का अंतरिम राहत पैकेज देने का ऐलान किया है।