नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमा पर तनाव को खत्म करने के लिए भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि सीमा पर पिछले काफी समय से खून की होली चल रही है। महबूबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान से अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए। महबूबा ने यह बात नए पुलिस कॉन्स्टेबलों की पासिंग आउट परेड में शिरकत के समय कही। महबूबा ने कहा कि ‘हमारे बॉर्डर पर इस वक्त खुदा न खास्ता, एक तरह से खून की होली खेली जा रही है। पीएम साहिब कहते हैं कि देश को विकास के रास्ते पर चलना चाहिए लेकिन हमारे राज्य में इसका ठीक उल्टा हो रहा है। मैं पीएम और पाकिस्तान से अपील करती हूं कि घाटी को जंग का अखाड़ा नहीं बल्कि दोस्ती का पुल बनाइए। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से पिछले तीन दिनों से लगातार गोलीबारी हो रही है।
पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलीबारी में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं व छह नागरिक समेत 10 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल भी हो गए हैं। पाकिस्तान फायरिंग से स्थानीय लोगों को निशाना बना रहा है। भारतीय सुरक्षाबलों ने लोगों को घरों में बंद रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने से मना किया गया है। लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोई गोला मिलता है तो वह इसकी सूचना पुलिस को दें। सीमा पार से गुरुवार से गोलीबारी शुरु हुई थी। इस गोलीबारी की वजह से हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर या अपने रिश्तेदारों के यहां जाना पड़ा है।