Thursday , April 25 2024
Breaking News

जन्माष्टमी पर पेटा की अपील- लोगों ने की कुछ इस तरह से फील

Share this

डेस्क। भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी को लेकर जानवरों के अधिकार के लिए विश्व भर में आवाज उठाने वाली संस्था पेटा पीपुल्स फार ऐथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स द्वारा की गई अपील पर तमाम भारतीय बुरी तरह से भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर पेटा की इस अपील पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पशुओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्था पेटा (पीपुल्स फॉर दि एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल) ने जन्माष्टमी पर लोगों से अपील करते हुए गाय का दूध न इस्तेमाल करने की अपील की है। पेटा ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘गायों को खुश रखने के लिए शाकाहारी घी और अन्य गैर डेयरी उत्पादों का उपयोग करके जनमाष्टमी का जश्न मनाएं।’

वहीं पेटा के इस ट्वीट पर भारतीय भड़क गए हैं। लोगों ने संस्था को जमकर खरी खोटी सुनाई है। लोगों ने कहा कि पेटा हमें शिक्षा न दे, हम जानते हैं कि हमें अपना त्योहार कैसे मनाना है। पेटा के इस ट्वीट पर एक शख्स ने लिखा है, ‘बकरीद पर छुट्टी मनाने के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दूध, दही, मक्खन पर ज्ञान बांटने आ गए पेटा वाले। इतना पाखंड लाते कहां से हो तुम लोग। कभी दोहन और शोषण का अंतर भी पढ़ कर देखो।’

वहीं एक अन्य युवक ने कहा, ‘यह संदेश (हिन्दू किसान होने के नाते) मुझे चोट पहुंचाने वाला है। यह मेरी धार्मिक भावनाओं पर प्रहार है, मुझे आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। साथ ही गाय को अनुपयोगी बना कर केवल मात्र कत्लखानों के भरोसे छोड़ देने की कुचेष्टा है। पेटा के खिलाफ समुचित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।’ इसके साथ ही एक युवक ने तो बेहद ही तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘ कहां कंबल ओढ़ के सो रहे थे जब बकरीद पर करोड़ों बकरों का कत्लेआम किया जा रहा था? क्या सिर्फ हिंदुओं की ही भावनाओं से खेलना होता है तुमको।’

Share this
Translate »