Saturday , January 10 2026
Breaking News

हॉस्टल में नाबालिगों के साथ यौन शोषण का खुलासा, 20 बच्चों को छुड़ाया गया

Share this

नई दिल्ली। देश भर में हॉस्टलों, संरक्षण गृहों आदि में यौन शोषण के मामले सामने आने का सिलसिला चलता ही जा रहा है इसी क्र में अब कुछ समय पहले कठुआ रेप काण्ड से चर्चा में आये जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी अब एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया।

दरअसल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अवैध रूप से चर्च से जुड़े एक होस्टल में भी शुक्रवार को ऐसी ही एक वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने होस्टल चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया और 20 बच्चों के छुड़ाया गया।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर रोहित खजुरिया ने कहा कि बच्चों ने हमें बताया कि वे हमे गालियां देते थे और बुरा व्यवहार करते थे। हमारे अधिकारियों ने बच्चों को होस्टल से निकालकर नारी निकेतन और बाल आश्रम में रखा गया है। उनमें आठ लड़कियां और 12 लड़के शामिल हैं।

Share this
Translate »