श्रीनगर। जम्मू के ककरियाल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं, वहीं 12 जवान घायल हो गए हैं। ये तीनों पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश–ए–मोहम्मद से जुड़े थे। जम्मू के आईजीपी डॉक्टर एसडी सिंह जामवाल ने इसकी जानकारी दी।
 गौरतलब है कि बुधवार को एक ट्रक में आए आतंकियों ने फॉरेस्ट गार्ड पर गोली चलाई थी और उसके बाद मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद से ही जम्मू के ककरियाल में आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान ककरियाल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
इसके अलावा बारामूला के सोपोर में भी सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है।
Disha News India Hindi News Portal