लखनऊ। बरसात के बाद उफनाई नदियां और त्योहारों का मौसम जिसके चलते जाने-अनजाने बच्चों और खासकर किशोर वय बच्चों द्वारा की गई नादानियां निगल जाती हैं उनकी जिंदगानियां। अभी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही गणपति विसर्जन के दौरान कुछ युवक नदी में डूब गये थे वहीं आज जनपद चित्रकूट में तकरीबन आधा दर्जन बच्चों की नादानी उनको भारी पड़ी जब नदी में नहाने के दौरान वो सभी डूब गये। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उनमें से तीन को तो बचा लिया लेकिन बाकी तीन बच्चों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र में शाहपुर के पास बागे नदी में शुक्रवार सुबह नहाने गए 6 बच्चे गहराई में जाकर डूब गए। लोगों ने किसी तरह तीन बच्चों को तो बचा लिया जबकि बाकी बच्चे बीच में फंस गए और उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम- जान मोहम्मद (11), बदौसा जिला बांदा, अनीश (13) बदौसा जिला बांदा, आसिफ (7) कमासिन जिला बांदा हैं। तीनों के शव निकाल लिए गए। मौके पर चित्रकूट जिला प्रशासन और पुलिस पहुंच चुकी है। सभी बच्चे साईंपुर गांव में मजार के पास मोहर्रम मनाने आए थे।
बताया जाता है कि सुबह जब परिवार के लोग सो रहे थे तभी मुहर्रम मनाने आये ये बच्चे नहाने के लिए नदी में गए। ये तीनों बांदा के ही अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए नदी के आस-पास फोर्स तैनात कर दी है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए गोताखोरों को भी बुलवाया गया है। इलाके में हर तरफ गम का माहौल है सबका कहना है कि वैसे भी आज का दिन गमी का है ऐसे में इन बच्चों के परिवारों के लिए एक तरह से जिंदगी भर का मुहर्रम हो गया।