मुंबई! अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 4 साल के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बीच भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है. गुरुवार को 600 अंकों की कमजोरी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार दोपहर बाद 800 अंक फिसल गया और अंत में 806 अंक गिरकर 35169 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 259 अंकों की कमजोरी के साथ 10599 के स्तर पर बंद हुआ है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 806 अंक यानि 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 35,169 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 259 अंक यानि 2.4 फीसदी गिरकर 10,599 के स्तर पर बंद हुआ है.
ऑयल एंड गैस, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. बैंक निफ्टी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,820 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.
दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, हीरो मोटो, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और ओएनजीसी 13.5-3.7 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, एलएंडटी, यस बैंक और पावर ग्रिड 4.2-0.8 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं.
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, मैक्स फाइनेंशियल, जीएसके फार्मा, वॉकहार्ट और अदानी पावर 9.9-6.2 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में एनएलसी इंडिया, जीई टीएंडडी इंडिया, जिंदल स्टील, आईडीबीआई बैंक और राजेश एक्सपोर्ट्स 6.8-1.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं.
स्मॉलकैप शेयरों में राज टेलिविजन, इंफीबीम, आशापुरा इंटीमेंट, भारतीय इंटरनेशनल और सैटिन क्रेडिट 18.3-9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, जेट एयरवेज, आरएस सॉफ्टवेयर, आरपीपी इंफ्रा और स्पाइसजेट 20-8.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं.
सरकार की बढ़ी चिंता
बुधवार को रुपए और शेयर बाजार में भारी गिरावट आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. इन मसलों पर गुरुवार को एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी शामिल होंगे. सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक गिरकर 35,975.63 पर बंद हुआ और निफ्टी 150 अंक टूटकर 10,858.25 के स्तर पर आ गया. करेंसी मार्केट की हालत भी पतली रही.
डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे कमजोर होकर 73.32 पर आ गया. एक अधिकारी ने बताया कि सरकार इसे गंभीर मामला मान रही है, जिसको लेकर व्यापार एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु के नेतत्व में होने वाली बैठक में रुपए पर दबाव और व्यापार में हो रहे घाटे को दूर करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
जुलाई में व्यापार घाटा 5 वर्षों के सबसे ऊंचे स्तर 18.02 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था, हालांकि अगस्त में यह मामूली घटकर 17.4 अरब डॉलर का रहा. इन सभी मसलों पर सरकार फिलहाल रिजर्व बैंक के साथ बातचीत कर रही है.