Saturday , April 20 2024
Breaking News

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार गया 74 के पार

Share this

नई दिल्ली! डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के नए रेकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को पहली बार रुपया 74 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे आ गया. यह रुपये का अबतक का निम्नतम स्तर है. इस बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल ने कहा है कि अन्य उभरते बाजारों की मुद्राओं की तुलना में रुपये की गिरावट कम है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा आने से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की मजबूती के साथ 73.52 पर खुला था. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे यानी 0.33% टूटकर 73.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.

रुपये में गिरावट की वजह से तेल आयात समेत आयात का बिल भी बढ़ रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस पर चिंता जताते हुए स्वीकार कर चुके हैं कि भारत आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने 2 टीवी चैनलों से बातचीत में कहा था कि तेल के बहुत ज्यादा आयात और रुपये में लगातार गिरावट की वजह से देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

Share this
Translate »