Saturday , January 10 2026
Breaking News

कांग्रेस ने जब विरोध जताया, ये क्या चौथी से छठी पंक्ति में पहुंचाया

Share this

नयी दिल्ली ।  आज राजपथ पर आयोजित 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिस्सा लिया, लेकिन वहीं सोशल मीडिया में शेयर की गयी कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ समारोह में छठी पंक्ति में बैठे नजर आये।  जो कि कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष और लोगों में खास चर्चा का विषय बना रहा।

गौरतलब है कि पार्टी ने राहुल को चौथी पंक्ति में बैठने की जगह दिये जाने पर कल विरोध जताया था. हालांकि, बाद में राहुल की सीट चौथी से छठी पंक्ति में कर दी गयी।  कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह ना देकर मोदी सरकार ‘सस्ती राजनीति’ कर रही है।  बताया जाता है कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आये हैं।

Share this
Translate »