Saturday , April 20 2024
Breaking News

सर्दियों में गार्डन की यूं करें केयर, खिले-खिले रहेंगे पौधे

Share this

घर में बना बगीचा अहम रोल निभाता है जो न केवल घर के माहौल को खुशबूदार बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी करता है। अगर बात मौसम की करें तो सर्दियों में तापमान में भारी गिरावट, कोहरा या ओस के कारण गार्डन के पौधे मर जाते है, जिस वजह से इनका खास ख्याल रखना पड़ता है।

अगर आप भी नेचर लवर है और गार्डन को मेंटेन करके रखना पसंद करते है तो आज हम आपको सर्दियों में पौधों को खास तरीके से ट्रीट करने के तरीके बताएंगे, साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि इस गार्डन में कौन से पौधे लगाने अच्छे होंगे।

सर्दियों के दौरान गार्डन में लगाएं फूल 
सर्दियों में अपने गार्डन को फूलों वाले पौधों जैसे रोज, गेंदा, गुड़हल, कैलेंडुला,लिली, डेजी, आइस प्लांट, ल्युपिन, मैरीगोल्ड, डहेलिया, साल्विया अन्य आदि फ्लॉवर्स लगा सकते है।

घर में पौधो की देखभाल भी है जरूरी 

– अगर सर्दियों में तापमान बहुत ज्‍यादा है तो पौधों में कम पानी दें।

– पौधों को हमेशा छांव में रखें क्योंकि सर्दियों में इनके मुरझाने का डर बना होता है।

गार्डन में लगे पौधों की देखभाल 
– घर में गार्डन बनाते है तो बगीचा हमेशा आपके घर के बहार लगाएं।

– सर्दियों में पारा गिरे या बर्फबारी हो तो पौधों को घर के अंदर रख लें।

– नाजुक पौधों को कमरे में और बाकी पौधों को बालकनी में रखें लेकिन इन्हें समय-समय पर धूप दिखाते रहें। पौधे हमेशा खिले-खिले रहेगें।

गुलाब के फूलों का खास ख्याल रखें 

सर्दियों में गुलाब अच्‍छी तरह खिलते हैं लेकिन इनको खास केयर की जरूर होती हैं। सर्दियों में बारिश के कारण गुलाब झुलस जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें घर के अंदर ही रखें या रात को किसी पन्‍नी से ढक दें।

Share this
Translate »