Sunday , April 21 2024
Breaking News

तुषार मेहता बने भारत के नए सॉलिसिटर जनरल

Share this

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से जारी कवायद के बाद आखिरकार आज एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को केंद्र सरकार ने भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त है। सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद 20 अक्टूबर 2017 से यह पद खाली था।

गौरतलब है कि बता दें कि रंजीत कुमार द्वारा पद छोड़ने के कई महीनों नए सॉलिसिटर जनरल की नियुक्त का मामला अधर में लटका हुआ था। 20 अक्टूबर 2017 को रंजीत कुमार ने बिना कारण बताए ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरकार ने केके वेणुगोपाल को अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त किया था।

जबकि वहीं सॉलिसिटर जनरल की नियुक्त नहीं हो पाई थी। हालांकि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नए सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। इसके बाद से ही तुषार मेहता को भरता का नया सॉलिसिटर जनरल बनाए जाने कि अटकले लग रही थी।

Share this
Translate »