नई दिल्ली! त्योहारों का सीजन शुरू होने के बाद आम जनता को सरकार ने करारा झटका दे दिया है. दरअसल गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा कर दिया गया है, वहीं कार खरीदने पर चुकाई जाने वाली प्रीमियम की राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. जिसके बाद से दोपहिया गाड़ियों को खरीदने वालों को गाड़ी के दाम का करीब 10 प्रतिशत इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में भुगतान करना होगा.
वहीं कार खरीदने के बारे में सोच कर बैठे हुए लोगों की जेब पर यह सरकारी झटका पिछले महिने से ज्यादा भारी पड़ेगा. बता दें कि अब से वाहनों के इंश्योरेंस कवर की रकम में दोगुना इजाफा हो गया है. गौरतलब है कि हाल ही में आए फैसले में वाहन मालिक लंबे समय का थर्ड पार्टी बीमा लेना जरूरी किया गया है वहीं दूसरे में वाहन मालिक को 15 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा लेने की बात कही गई है.
बता दें कि इस नए आदेश के पास होने के बाद अगर अपकी बाइक की कीमत 75 हजार है तो अपको 7500 प्रीमियम के रूप में चुकाना होगा. वहीं अगर आप 1000 सीसी की कार की लेते हैं तो आपको प्रेमियम के रूप में 20 हजार रुपए चुकाना होगा.