नई दिल्ली! मोदी सरकार के तमाम दावों के बीच देश में भुखमरी की स्थिति और ख़राब होती जा रही है. 2018 की ग्लोबल हंगरी इंडेक्स में भारत की स्थिति श्रीलंका और बांग्लादेश से भी ख़राब है. चौकाने वाली बात यह है की मोदी सरकार बनने के बाद से यह और खराब हुई है. फ़िलहाल भारत को 119 देशों में 103वा स्थान मिला है. जो पीछले साल के मुक़ाबले 3 स्थान नीचे है.
हैरानी की बात है कि साल 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद से ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है. साल 2014 में भारत जहां 55वें पायदान पर था, तो वहीं 2015 में 80वें, 2016 में 97वें और पिछले साल 100वें पायदान पर आ गया और इस बार रैंकिंग और गिर गई.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 की रिपोर्ट के अनुसार भारत की स्थिति नेपाल और बांग्लादेश से भी खराब है. इस साल GHI में बेलारूस टॉप पर है तो वहीं चीन को 25वीं, बांग्लादेश को 86वीं नेपाल को 72वीं श्रीलंका को 67वीं और म्यांमार को 68वीं रैंक मिली है. हालांकि पाकिस्तान रैंकिंग में भारत से नीचे से और उसे 106वां रैंक मिला है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स की शुरुआत साल 2006 में इंटरनेशनल फ़ूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने की थी.इसमें दुनिया के तमाम देशों में खानपान की स्थिति का विस्तृत ब्योरा होता है. हर साल वैश्विक, क्षेत्रीय, और राष्ट्रीय स्तर पर भुखमरी का आंकलन किया जाता है. अक्टूबर में ये रिपोर्ट जारी की जाती है.