Friday , April 19 2024
Breaking News

दिवाली से 1 दिन पहले सोने, चांदी के भाव में गिरावट

Share this

नई दिल्ली! दिवाली से एक दिन पहले आज सोने के भाव में गिरावट आ गई. सोने के रेट में पिछले कुछ दिनों से तेजी आ रही थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपए गिरकर 32610 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट देखी गई. चांदी का भाव मंगलवार को 240 रुपए गिरकर 39,300 रुपए पर पहुंच गया.

ट्रेडर्स के मुताबिक धनतेरस का दूसरा दिन होने के कारण सोने की मांग कम रही. इस कारण भाव में गिरावट आई. इसके अलावा कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भी सोने में अच्छी तेजी नहीं देखी गई. चांदी में सिक्का निमार्ताओं और इंडस्ट्री की कम मांग के कारण गिरावट आई.

धनतेरस के दिन सोना, चांदी खरीदना अच्छा माना जाता है. इसे अधिकतर उत्तर और पश्चिम भारत में मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.15 फीसदी गिरकर 1229.30 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया. पिछले 2 दिन में सोने के भाव में 60 रुपए की तेजी आई थी.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80-80 रुपए गिरकर क्रमश: 32,610 रुपए और 32,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये. दूसरी तरफ आठ ग्राम वाली गिन्नी में 24,900 रुपए पर स्थिर रही.

Share this
Translate »