लखनऊ। सोशल मीडिया पर लगातार अपने खिलाफ जारी कवायद की हद को देखते हुए आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में इंटरनेट की स्पीड स्लो करवा सकती है। अखिलेश लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित बियॉन्ड फेक न्यूज कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इतना ही नही बल्कि उन्होंने अमित शाह का नाम लिए बिना बताया कि किस तरह एक बड़ी पार्टी के अध्यक्ष उनके बारे में फर्जी खबरों को सोशल मीडिया के बहाने फैलाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगता है फेक न्यूज के कारण ही फेकू शब्द को इंटरनेट पर पहचान और मान्यता मिली है।
इसके साथ ही अखिलेश बोले, मेरे परिवार के बारे में फैलने वाली फेक खबरों से पहले मुझे दुख होता था पर अब मैं इन पर ध्यान नहीं देता। बसपा गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि कुछ पार्टियां ऐसा नहीं होने देना चाहती है लेकिन समाज के वंचित तबके के लिए सपा-बसपा एक साथ आएंगे।
जबकि वहीं उन्होंने सत्ता से बाहर होने को खुद के लिए फायदेमंद होना बताया और कहा कि अब उन्हें समझ में आ गया है कि देश की राजनीति विचारधाराओं का संघर्ष है। एक तरह से मुझे तमाम नये अनुभव भी हुए जो कि मेरे लिए फायदेमंद साबित होंगे।