नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के दबाव और धमकी के बावजूद भी लोगों ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए रिकार्ड तोड़ वोटिंग की। छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है।
राज्य निवार्चन अधिकारी कायार्लय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की 18 सीटो में से 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर, कांकेर, केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया।
समाचार एजेंसी के अनुसार इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़, डोगरगढ़, डोगरगांव, राजनांदगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। कई केन्द्रों पर मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी भीड़ थी, इनके मतदान करने तक मतदान जारी रहेगा।
इस चरण में जिन 190 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया उनमें मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी शामिल है। सिंह राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार है जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला से है। इसके अलावा दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप एवं वन मंत्री महेश गागड़ा का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया जोकि क्रमश: नारायणपुर एवं बीजापुर सीटों से उम्मीदवार है।