Sunday , April 21 2024
Breaking News

न्यायिक हिरासत में भेजे गये भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार जिला जज

Share this

नई दिल्ली। देश के तेलंगाना राज्य में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी एक जिला न्यायाधीश को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए एसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रांगा रेड्डी जिला अदालत के 14वें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वैद्य वारा प्रसाद को एसीबी न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 28 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें चंचलगुडा के केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि हैदराबाद स्थित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए उच्च न्यायालय को इस न्यायाधीश के खिलाफ शिकायत याचिका मिली थी कि उन्होंने कथित रूप से अकूत संपत्ति एकत्र कर रखी है। इन आरोपों के प्रारंभिक सत्यापन के बाद अदालत ने भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो को उनके खिलाफ आगे कार्यवाही करने का आदेश दिया था।

Share this
Translate »