Tuesday , April 23 2024
Breaking News

अफगानिस्तान: तालिबानी आतंकियों के हमले में 35 पुलिसकर्मी हुए शहीद

Share this

काबुल। अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी आतंकियों ने जोरदार हमला करते हुए न सिर्फ तकरीबन तीन दर्जन सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया बल्कि उनका गोला बारूद भी लूट कर ले जाने में भी कामयाब रहे।

वहीं इस बाबत अफगान अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी फराह प्रान्त में तालिबान के हमले में 35 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। प्रान्तीय परिषद के सदस्य दादुल्ला कानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि तालिबान ने खाकी साफेद जिले में बुधवार देर रात पुलिस की चौकी पर हमला किया।

जबकि काबुल में सांसद समीउल्ला समीम ने बताया कि जिला पुलिस कमांडर अब्दुल जबार भी हमले में मारे गए। हमले के बाद तालिबानी उग्रवादी हथियार और गोलाबारूद लेकर फरार हो गए। समीम ने बताया कि जवाबी हवाई हमलों में 17 तालिबानी लड़ाके भी मारे गए।

ज्ञात हो कि तालिबान कुछ महीनों से लगभग रोज ही अफगानिस्तान में हमले कर रहा है, जिससे अफगान बल बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं। प्रशासन रोजाना हताहत हुए लोगों की संख्या जारी नहीं करता लेकिन अनधिकृत आकलन के अनुसार, करीब 45 अफगान पुलिस कर्मी या सैनिक रोजाना मारे जाते हैं या घायल होते हैं।

Share this
Translate »