Saturday , April 20 2024
Breaking News

Google Phone एप में शामिल हुअा डार्क मोड फीचर

Share this

टैक जायंट गूगल ने अपने फोन एप (Phone) में डार्क मोड फीचर को शामिल किया है. गूगल के मुताबिक, डार्क मोड फोन की बैटरी लाइफ बचाता है और इसकी वजह से बैटरी लंबे समय तक चलती है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गूगल न्यूज, गूगल कॉन्टैक्ट्स और गूगल मैप्स जैसी कई एप्स में इस फीचर को शामिल किया है.

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एप की Settings में जाएं और फिर Display पर जाएं. अब डार्क थीम ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद फोन का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा, जबकि फोन पर दिख रहा टेक्स्ट वाइट ही रहेगा.  अगर आप गूगल के पिक्सल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो डार्क थीम को उसकी सिस्टम सेटिंग्स में इनेबल (सेट) करें. जब एक बार अपडेट खत्म हो जाएगी तो फिर गूगल फोन खुद-ब-खुद डार्क मोड थीम के साथ अपडेट हो जाएगा.

Share this
Translate »