Thursday , April 25 2024
Breaking News

लारा से आगे निकले कोहली

Share this

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से 12 अंक जुटाकर टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिलाड़ी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।

साल 2017 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए विराट ने तीसरे और आखिरी टेस्ट की शुरूआत 900 अंक से की थी। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की पहली एवं दूसरी पारी में क्रमश: 54 और 41 रन बनाए और 12 अंक हासिल किए जिससे उनके अब 912 अंक हैं और वह सर्वकालिक सूची में 26वें स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में डॉन ब्रैडमैन 961 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

विराट इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। वह भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने शतक लगाया था। विराट ने इसके साथ ही 31वें से 26वें स्थान पर छलांग लगाई है। उन्होंने लारा (911), केविन पीटरसन (909), हाशिम अमला (900), शिवनारायण चंद्रपॉल (901) और माइकल क्लार्क (900) को पीछे छोड़ा दिया है।

भारतीय कप्तान अब हमवतन और आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं जिनके 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट के बाद 916 अंक हुए थे।  मौजूदा समय में नंबर एक स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ 947 अंक से सर्वकालिक लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जोहानसबर्ग टेस्ट से रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य बल्लेबाजों में अमला, डीन एल्गर और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

 

 

 

Share this
Translate »