Tuesday , September 16 2025
Breaking News

अब शहीद एक्सप्रेस में 5 बोगियों से निकला धुंआ, यात्री घबड़ाये

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रेलवे के दिन अच्छे नही चल रहे हैं क्योंकि जब-तब कोई न कोई मुसीबत लगी ही हुई है। हाल के कई रेल के बेपटरी होने के मामले सामने आने के अलावा कई और हादसे ऐसे रहे जिससे रेलवे को न सिर्फ परेशान होना पड़ा बल्कि शर्मसार भी होना पड़ा। इसी क्रम में अब शहीद एक्सप्रेस की पांच बोगियों का ब्रेक अचानक जाम होने का मामला सामने आया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में गोंडा के करनैलगंज में बुधवार को रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही शहीद एक्सप्रेस की पांच बोगियों का ब्रेक अचानक जाम हो गया। जिससे तेज धुंआ निकलने लगा। यह देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

मामले की जानकारी पर ड्राइवर व पॉइंट मैन वैभव तिवारी ने मिलकर ब्रेक में आई दिक्कत को दूर किया। घटना की सूचना सहायक स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को दी।
ब्रेक में आई दिक्कत के चलते शहीद एक्सप्रेस आधा घंटा करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन गोंडा जा रही थी। गाड़ी के रवाना होने के बाद रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

Share this
Translate »