नई दिल्ली। करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गये हैं। दरअसल पाकिस्तान में जिस तरह से उन्होंने और इमरान ने एक दूसरे के कसीदे पढ़े और साथ ही सिद्धू का कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के करीबी तथा खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला के साथ फोटो वायरल हुआ उसके बाद लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हालांकि सिद्धू ने इस बाबत सफाई दी है। लेकिन बावजूद इसके भाजपा सरकार की मंत्री हरसिमरत कौर ने सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट तक बता दिया है। हालांकि इस विवाद में एक नया मोड़ तब आया जब खालिस्तान समर्थक गोपाल का एक फोटो एसजीपीसी के प्रमुख गोविंद सिंह लोंगोवाल के साथ भी वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने पाकिस्तान से लौटकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। हरसिमरत ने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी एजेंट बताया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू उस जनरल से गले मिलते हैं जो हमारे लोगों को मारता है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने उनके साथ तीन दिन तक समय बिताया है। यही नहीं उनकी आतंकी के साथ उनकी आई फोटो को पूरी दुनिया देख रही है। हरसिमरत ने कहा कि पाकिस्तान जाकर सिद्धू उनके एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में राहुल गांधी को सीधेतौर पर स्टैंड लेने के लिए कहा है और सीधे तौर पर सिद्धू को उनके पद से बर्खास्त कर देने की मांग की है।
इसके साथ ही अकाली दल ने पंजाब सरकार से अनुरोध किसा है मंत्रिमंडल में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिचवाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, दिल्ली के अकाली विधायक मनिंदर सिंह सिरसा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें सिद्धू, गोपाल सिंह चावला के साथ खड़े दिख रहे हैं।
सिद्धू की गोपाल चावला के साथ तस्वीर को ट्वीट करते हुए सिरसा ने लिखा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया कि पाकिस्तान भारतविरोधी और पंजाबविरोधी गतिविधियों का समर्थन करता है। लेकिन उन्हीं के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान गए और उस गोपाल चावला के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और भारतविरोधी व्यक्ति है। क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?
एक और ट्वीट में सिरसा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। सिरसा ने लिखा है कि राहुल गांधी माफी मांगें या फिर सिद्धू को बर्खास्त करें। सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं वहीं जबकि इस मामले में बड़े ही भोले बनते हुए गुरुवार को ही भारत लौटे नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने उपर लगे आरोपो का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि पाकस्तान में मेरी करीब 5-10 हजार फोटों खिंची गई है। और वहां आने वाले सभी लोगों के साथ मेरी तस्वीर ली गई है। मैं नहीं जानता हूं कि गोपाल चावला कौन है?
इस विवाद के बीच एक अहम मोड़ तब आ गया है कि जब खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला का एक पोटो अब शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल के साथ जारी किया गया है। मतलब खालिस्तान समर्थक और हाफिद सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला के साथ सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू ने ही फोटो नहीं खिंचवाई है, बल्कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भी फोटो खिंचवाई है। इसके बाद विवाद और बढऩे की आशंका जताई जा रही है।