Tuesday , April 23 2024
Breaking News

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, उत्तरकाशी में था केंद्र

Share this

देहरादून! उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन रही. भूकंप से डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके बारकोट इलाके में सुबह लगभग 6.20 बजे कुछ सेकंड तक महसूस किए गए. जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरियाणा का यमुनानगर था.

इसके पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार को दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार उस रोज  पहला झटका करीब 12:38 मिनट पर आया. इसके बाद 12:45 बजे दोबारा झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5 मैग्नीट्यूड थी. वहीं इसका केंद्र नेपाल था. इसकी गहराई 10 किमी तक थी. भूकंप के झटके आने के बाद से लोग दहशत में अपने घर से सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार के जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Share this
Translate »