Sunday , April 21 2024
Breaking News

4,000 से ज्यादा सांसदों-विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित

Share this

नई दिल्ली! देश भर में दागी राजनेताओं के खिलाफ कुल 4122 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से पूर्व और मौजूदा सांसद और विधायक दोनों शामिल हैं. यह जवाब एमिकस क्यूरे ने सुप्रीम कोर्ट में आज दाखिल किया. एमिकस क्यूरे विजय हंसरिया और स्नेहा कलिता ने बताया कि ये आंकड़े हाईकोर्ट और राज्य सरकारों से प्राप्त हुए हैं. दाखिल जवाब के अनुसार 1991 ऐसे मामले हैं, जिनमें आरोप तय नहीं हुई हैं. 264 ऐसे मामले हैं जिनकी सुनवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है.

इस मामले में याचिकाकर्ता भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय हैं. आपको बता दें कि दागी नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में चार्जशीट के आधार पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार 1581 जनप्रतिनिधियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 98 सांसद हैं, जबकि 35 लोगों पर बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे आरोप लगे हैं.

Share this
Translate »