Saturday , May 31 2025
Breaking News

बड़ी कामयाबी: आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, नए आतंकियों की कर रहा था भर्ती

Share this

श्रीनगर। घाटी में सुरक्षाबलों की लगातार जारी सख्ती और चलाये जा रहे ऑपरेशन के चलते दिन ब दिन आतंकियों की कमर टूटती नजर आ रही है। इसी क्रम में अब सुरक्षाबलों और जम्मू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। किश्तवाड़ पुलिस ने फरार चल रहे आतंकी रियाज अहमद को पकड़ लिया है।

गत महीनों से सुरक्षाबलों को यह इनपुट मिल रहे थे कि चिनाब वैली में कई आतंकियों की घुसपैठ हुईं हैं। साथ ही कई आतंकियों और आईएसआई एजेंट के छिपे होने की भी सूचना मिली थी। जिसके बाद से ही किश्तवाड़ में कई दिनों से तलाशी अभियान जारी था। ऐसे में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक हिजबुल के आतंकी रियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Share this
Translate »